NRC-CAA,जेएनयू-जामिया के प्रदर्शनों के बीच देश के एक और कोने की ये तस्वीर देखिए. ये तस्वीर बिहार के हाजीपुर की है. ये छात्र बेसब्र दिख रहे हैं. इन्हें 12 जनवरी को बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में जाना था,सेंटर दूर था, ट्रेन में किराया थोड़ा सस्ता होता है तो ट्रेन के ही जरिए जाने की कोशिश कर रहे थे. बिहार पुलिस में सिपाही के करीब 12 हजार पदों के लिए 12 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे और सेंटर बिहार के अलग-अलग जिलों में रखा गया था.ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है. देशभर में युवा पढ़ाई और नौकरी के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.